नंदिवर्धन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नंदिवर्धन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नन्दिवर्धन]
१. शिव ।
२. पुत्र । बेटा ।
३. मित्र । दोस्त ।
४. प्राचीन काल का एक प्रकार का विमान ।
५. वास्तु शास्त्र के अनुसार एक प्रकार का मंदिर । विशेष—प्राचीन वास्तु शास्व के अनुसार वह मंदिर जिसका विस्तार चौबीस हाथ हो, जो सात भूमियों से युक्त हो ओर जिसमें २० श्रृंग हों ।
६. मगध के राजा बिंबसार के लड़के अजातशत्रु के परपोते का नाम ।
७. शुक्ल पक्ष की द्बितीया या पूर्णिमा तिथि (को॰) ।
नंदिवर्धन ^२ वि॰ आनंद बढ़ानेवाला । जो आनदं बढ़ावे ।