नंदीश्वर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नंदीश्वर संज्ञा पुं॰ [सं॰ नन्दीश्वर] ।

१. शिव ।

२. नंदीश ताल ।

३. वृंदावन का एक तीर्थ ।

४. शिव का एक गण । विशेष—यह पुराणानुसार तोटक का अवतार माना जाता है । कहते हैं कि यह वामन है, इसका रंग काला है और सिर मुँडा़ हुआ तथा मुँह बंदर का सा है ।