नककटापंथ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नककटापंथ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नककटा + पंथ] एक कल्पित पंथ का नाम । विशेष—एक कहानी है कि एक बार किसी प्रकार एक आदमी की नाक कट गई । तब उसने और लोगों के भी अपनी ही समान बनाने के उददेश्य से लोगों से यह कहना आरंभ कर दिया कि नाक के कट जाने के कारण ही मुझे ईश्वर के दर्शन होने लगे हैं । उसकी बात पर विश्वास करके बहुत से लोगों ने नाक कटा डाली । ईश्वर के दर्शन तो किसी को न होते थे, पर नककटे होने के अपवाद से बचने और दूसरों को भी अपने समान बनने के लिये वे उस पहले नककटे की बात का खूब समर्थन करते थे । इसी कहानी के आधार पर लोगों ने इस 'नककटे पंथ' की कल्पना कर ली ।