सामग्री पर जाएँ

नकतोड़ा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नकतोड़ा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नाक + तोड़ ( = गति)] अभिमानपूर्वक नाक भौं चढ़ाकर नखरा करना अथवा कोई बात कहता । मुहा॰—नकतोड़े उठाना = अनुचित अभिमान सहना । नखरा बरदाश्त करना । नकतोड़े तोड़ना = बहुत अधिक और अनुचित नखरा करना ।