सामग्री पर जाएँ

नकवा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नकवा † संज्ञा पुं॰ [हिं॰]

१. नया अंकुर । कल्ला ।

२. सूई का वह छेद जिसमें तागा पिरोया जाता है । नाका ।

३. तराजू की डंडी का वह छेद जिसमें पलड़े की रस्सियाँ पिरोकर बाँधी जाती है ।