नकवा † संज्ञा पुं॰ [हिं॰] १. नया अंकुर । कल्ला । २. सूई का वह छेद जिसमें तागा पिरोया जाता है । नाका । ३. तराजू की डंडी का वह छेद जिसमें पलड़े की रस्सियाँ पिरोकर बाँधी जाती है ।