नकाब

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नकाब संज्ञा स्त्री॰ पुं॰ [अ॰ नकाब]

१. महीन रंगीन कपड़े या जाली का वह टुकड़ा जो मुँह छिपाने के लिये सिर पर से गले तक ड़ाल लिया जाता है । विशेष—इसका व्यवहार प्रायः अरब देश की स्त्रियों में ओर उनके संसर्ग से युरोप की स्त्रियों में भी होता है । मुसलमान स्त्रियों अपना चेहरा छिपाने के उद्देश्य से इसका व्यवहार करती है, पर युरोपियन स्त्रियाँ धूल और कीड़ों पतंगों आदि से बचने तथा शोभा बढ़ाने के लिये करती हैं । प्राचीन काल में कहीं कहीं आवश्यकता पड़ने पर पूरुष भी इसका व्यवहार करते थे । क्रि॰ प्र॰—उठाना ।—डालना । मुहा॰—नकाब उलटना = चेहरे पर से नकाव हटाना । यौ॰—नकाबपोश जिसके चेहरे पर नकाब हो । जो चेहरे पर नकाब डाले हो ।

२. साड़ी या चादर का वह भाग जिससे स्त्रियों का मुँह ढँका रहता है । घूँघट । क्रि॰ प्र॰—उठाना ।—डालना । मुहा॰—नकाब उलटना = मुँह पर से घूँघट हटाना ।