सामग्री पर जाएँ

नकारा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नकारा † वि॰ [फा़॰ नाकार] खराब । बुरा । निकम्मा । जो किसी काम का न हो ।

नकारा पु ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नक्कारा] दे॰ 'नक्कारा' । उ॰— मुसाफिर उठ तुझे चलना है मंजिल । बजे है कूच का हरदम नकारा ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४१ ।