सामग्री पर जाएँ

नकुलान्ध

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नकुलांध रोग संज्ञा पुं॰ [सं॰ नकुलान्ध रोग] सुश्रुत के अनुसार आँख का एक रोग । विशेष—इसमें आँखें नेवले की आँखों की तरह चमकते लगाती हैं । और चीजे रंग बिरंगी दिखाई देने लगती है । इस रोग में पित्तवर्धक पदार्थों का सेवन करना मना है ।