सामग्री पर जाएँ

नकेल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नकेल संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ नाक + एल (प्रत्य॰)]

१. ऊँट की नाक में बँधी हुई रस्सी जो लगाम का काम देती है और जिसके सहारे ऊँट चलाया जाता है । मुहार । मुहा॰—किसी की नकेल हाथ में होना = किसी पर सब प्रकार का अधिकार होना । किसी से बलपूर्वक मनमाना काम करा लेने की शक्ति होना । जैसे,—उनकी चिंता मत कीजिए, उनकी नकेल तो हमारे हाथ में है ।