नक्कारखाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नक्कारखाना संज्ञा पुं॰ [अ॰ नक्कारहु + फा़॰ खानहू] वह स्थान जहाँ पर नक्कारा बजता है । नौबत बजने का स्थान । नौबतखान । विशेष—ऐसा स्थान प्रायः बड़े मकानों में बाहार के दरवाजे के ठीक ऊपर बना रहता है । मुहा॰—नक्कारखाने में तूती की आवाज कौन सुनता है = (१) बहुत भीड़ भा़ड़ या शोर गुल में कही हुई बात नहीं सुनाई पड़ती । (२) बड़े बड़े लोगों कै समाने छोटे आदमियों की बात कोई नहीं सुनता ।