सामग्री पर जाएँ

नक्श

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नक्श ^१ वि॰ [अ॰ नक़्श] जो अंकित या चित्रित किया गाया हो । खींचा, बनाया या लिखा हुआ । मुहा॰—मन मे नक्श-करना या कराना = किसी के मन में कोई बात अच्छी तरह बैठना या बैठाना । किसी बात का निश्चय करना या कराना । जैसे,—हमने यह बात उनके मन में नक्श करा दी है । नक्श होना = किसी बात का अच्छी तरह मन में जम जाना । पूर्ण निश्चय हो जाना ।

नक्श ^२ संज्ञा पुं॰

१. तसवीर । चित्र ।

२. खोदकर या कलम से बनाया हुआ बेलबूटे या फूलपत्ति आदि का काम । यौ॰—नक्शनिगार ।

३. मोहर । छाप । मुहा॰—नक्श बैठाना = अच्छी तरह अधिकार जमाना । रंग जमाना । नक्श बिगाड़ना = अधिकार या प्रभाव न रह जाना । रंग उखड़ना

४. सारणी या कोष्ठक के रूप में बना हुआ यंत्र । तावीज । विशेष—यह अनेक प्रकार के रोगों आदि को दूर करने के लिये कागज, भोजपत्र आदि पर लिखकर बाँह या गले आदि में पहनाया जाता है ।

५. जादू । टोना ।

६. एक प्रकार का गाना जो प्रायः कव्वाल गाया करते हैं ।

७. एक प्रकार का ताशः का जूआ । दे॰ 'नकश' ।

८. सिक्का (को॰) ।

९. प्रभाव । असर (को॰) ।

१०. चरणचिह्न (को॰) ।