नक्षत्रमाला संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. वह हार जिसमें सत्ताईस मोती हों । २. तारक समूह (को॰) । ३. चंद्रमा के मार्ग के नक्षत्रों की स्थति । ४. हार जो हाथियों को पहनाया जाता है (को॰) ।