सामग्री पर जाएँ

नड़

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नड़ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नड]

१. नरसल । नरकट ।

२. एक गोत्र प्रवर्तक ऋषि का नाम ।

३. एक जाति जिसका पेशा शीशे की चुड़ियाँ वनाना है ।

नड़ ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नद, हिं॰ नाला] दे॰ 'नाला' । उ॰—मारू देस उपन्नियाँ, नड़ जन निसरे याँह ।—ढोला॰, दू॰ ४८३ ।