सामग्री पर जाएँ

नतीजा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नतीजा संज्ञा पुं॰ [अ॰ नतीजह्]

१. परिणाम । फल । उ॰—तुम्हें देखि पावै, सुख पावै बहु भाँति, ताहि दीजै नेकु निरखि, नतीजा नेह नादे को ।—कालिदास (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—निकलना ।—निकालना ।—पाना ।—मिलना ।

२. परीक्षाफल (को॰) ।

३. अंत (को॰) ।