नद
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]नद संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. बड़ी नदी अथवा ऐसी नदी जिसका नाम पुल्लिंगवाची हो; जैसे सोन, दामोदर, ब्रह्मपुत्र । उ॰— मिल्यो महानत सोन सुहावन ।—तुलसी (शब्द॰) ।
२. एक ऋषि का नाम ।
३. समुद्र (को॰) ।
४. मेघ । बादल (को॰) ।