नफा संज्ञा पुं॰ [अ॰ नफअ] लाभ । फायदा । उ॰— (क) अजा मोल लै नीचन देई । चर्म नफा पर अमना लेइ ।— रघुनाथ (शब्द॰) । (ख) घनहित उद्यम किहिस आपारा । होय नफा नहीं घटा निहारा ।— रघुनाथ (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰— उठाना ।— करना ।