नब्ज

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नब्ज संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ नब्ज] हाथ की बह रक्तवह नाली जिसकी चाल से रोग को पहचान की जाती है । नाड़ी । क्रि॰ प्र॰—देखना ।—दिखाना । मुहा॰—नब्ज चलाना = नाड़ी में गति होना । नब्ज न रहना = नाडी की गति का अंत हो जाना । नाड़ी में दति न रह जाना । प्राण न रहना । नब्ज छूटना = दे॰ ' नब्ज न रहना' ।