सामग्री पर जाएँ

नरगिस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नरगिस संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. एक पौधा जो ठीक प्याज के पेड़ सा होता हैं । विशेष—इसकी जड़ भी प्याज की गाँठ सी होती है । इसमें कटोरी के आकार का सफेद रंग का फुल लगता है जिसमें गोल काला धब्बा होता है । नरगिस की सुंगध भी बड़ी मनोहर होती हैं । फारसी और उर्दु के कवि इस फुल के साथ आँख की उपमा देते हैं । इसके फुल का इत्र बहुत अच्छा बनता है ।

२. इस पौधे का फुल । उ॰—कुश्तए हसरतदार हैं या रब किस्के, नख्ल ताफूत में जो फूल लगे नरगिस के ।—श्री निवास ग्रं॰, पृ॰ ८५ ।