नलिनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नलिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कमलिनी । कमल ।

२. वह देश जहाँ कमल अधिकता से होता हों ।

३. पुराणानुसार गंगा की एक धारा का नाम । देवगंगा ।

४. नारियल की शराब ।

५. नखिनी नामक गंधद्रव्य ।

६. नाक का बायाँ नथना ।

७. नदी ।

८. एक वृत का नाम जिसके प्रत्येक चरण में पाँच सगण होते हैं । विशेष—इसे मनहरण और भ्रमरावली भी कहते हैं ।

९. कमलों का समूह (को॰) ।

१०. कमलनाल (को॰) ।

११. इंद्रपुरी (को॰) ।