सामग्री पर जाएँ

नली

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मैनसिल ।

२. नलिका नाम का गंधद्रव्य ।

नली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ नल का स्त्री॰ अल्पा॰]

१. छोटा या पतला नल । छोटा चोंगा ।

२. नल के आकार की भीतर से पोली हड्डी जिसमें मज्जा भी होता है ।

३. घुटने से नीचे का भाग । पैर की पिंडली ।

४. बंदूक की नली जिसमें होकर गोली पहले गुजरती है ।

५. जुलाहों की नाल । विशेष—दे॰ 'नाल' ।

६. दे॰ 'नल' ।