नवमी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नवमी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] चांद्र मास के किसी पक्ष की नवीं तिथि । विशेष—धार्मिक कृत्यों के लिये अष्टमीविद्धा नवमी ग्राहय होती है । कुछ विशिष्ट मासों के विशिष्ट पक्ष की नवमी के अलग अलग नाम हैं । जैसे, माघ के शुक्ल पक्ष की नवमी का नाम महानंदा, चैत्र शिक्ला नवमी का नाम रामनवमी ।