नवल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नवल ^१ वि॰ [सं॰]

१. नवीन । नूतन । नव्य । नया ।

२. सुंदर ।

३. जवान । युवा । नवयुवक ।

४. उज्वल । शुद्ध । साफ । स्वच्छ ।

नवल ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ नेवल (जहाजी) ?] माल का किराया जो जहाजवालों को दिया जाता है (लश॰) ।

नवल अनंगा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ नवल अनङ्ग] केशव के अनुसार मुग्धा नायिका के चार भेदों में से एक ।