नवाब

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नवाब ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ नव्वाब]

१. बादशाह का प्रतिनिधि जो किसी बडे़ प्रदेश के शासन के लिये नियुक्त हो । विशेष—भारत में इसका प्रयोग पहले पहल मुगल सम्राटों के समय उनके प्रतिनिधियों के लिये हुआ था । जैसे, लकनऊ के नवाब, सूरत के नवाब ।

२. एक उपाधि जो आजकल छोटे मोटे मुसलमानी राज्यों के मालिक अपने नाम के साथ लगाते हैं । जैसे, रामपुर के नवाब ।

३. एक उपाधि जो भारतीय मुसलमान अमीरों को अँगरेजी सरकार की ओर से मिलती थी और जो प्रायः राजा की उपाधि के समान होती थी ।

नवाब ^२ वि॰ बहुत शान शौकत और अमीर ढंग से रहने तथा खूब खर्च करनेवाला । जैसे,—(क) जब से उनके बाप मर गए हैं तब से वे नवाब बन गए हैं । (ख) ऐसे नवाब मत बनो नहीं तो साल दो साल में भीख माँगने लगोगे ।