नवाबी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नवाबी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ नवाब + ई (प्रत्य॰)]
१. नवाब का पद ।
२. नवाब का काम ।
३. नवाब होने की दशा ।
४. नवाबों का राजत्वकाल । जैसे,—नवाबी में अबध की हालत कुछ और ही थी ।
५. नवाबों की सी हुकूमत । जैसे—चुपचाप बैठो, यहाँ तुम्हारी नवाबी नहीं चलेगी ।
६. बहुत अधिक अमीरी या अमीरों का सा अपव्यय । जैसे,—अभी कहीं से सौ दो सौ रुपए उन्हें मिल जायँ, फिर देखिए उनकी नवाबी ।
७. एक प्रकार का कपडा़ जिसे पहले अमीर लोग पहना करते थे ।