नवी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नवी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] वह रस्सी जिससे गाय के पैर में बछडे का गला बाँधकर दूध दुहते हैं । नोई ।
नवी पु † ^२ वि॰ [सं॰ नव, तुलनीय फा़॰ नवी ( = नया, आधुनिक)] दे॰ 'नई' । उ॰—नवी बाली कू नली (?) कदम में भेजे, प्रीत प्याले भरकर पियाला बसंत ।—दक्खिनी॰, पृ॰ ७४ ।