नशीला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नशीला वि॰ [फा़॰ नशा + हिं॰ ईला (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ नशीली]

१. नशा उत्पन्न करनेवाला । नशा लानेवाला । मादक ।

२. जिसपर नशे का प्रभाव हो । मुहा॰—नशीली आँखें = वे आँखें जिनमें मस्ती छाई हो । मदमत्त आँखें ।