नहला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नहला ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नौ] ताश के खेल में वह पत्ता जिसपर नौ चिह्न या बूटियाँ हों । मुहा॰—नहले पर दहला = इँट का जवाब पत्थर । बढ़कर होना । उ॰—सही आँख तुम्हीं दिखे पहले । नहले पर तुम्हीं रहे दहले ।—अर्चना, पृ॰ ५८ ।

नहला ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] करनी की तरह का एक औजार जो नक्कासी बनाने के काम में आता है ।