सामग्री पर जाएँ

नहारी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नहारी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ नहार]

१. वह हलका भोजन जो सबैरे किया जाता है । जलपान । कलेवा । नाश्ता ।

२. वह गुड या गुड़ मिला आटा जो घोडे़ को सबेरे, अथवा आधा रास्ता पार कर लेने पर खिलाया जाता है (एक्केवान) ।

३. मुसलमानों के यहाँ बननेवाला एक प्रकरा का शोरबेदार सालन जो रात भर एकता है और जिसके साथ खमीरी रोटी खाई जाती है ।