सामग्री पर जाएँ

नाँद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नाँद संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ नन्दक] मिट्टी का एक बडा़ और चौ़डा़ बरतन जिसमें पुशुओं को चारा पानी आदि दिया जाता है । हौदी । विशेष—यह बरतन पीतल इत्यादि धातुओं का भी बनता है । जिसमें गृहस्थ लोग पानी रखते हैं ।