नागफनी

विक्षनरी से
नागफनी

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नागफनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ नाग + फन]

१. थूहर की जाति का एक पौधा जिसमें टहनियाँ नहीं होतीं । विशेष— इस पौधे में साँप के फन के आकार के गूदेदार मोटे दल एक दूसरे के ऊपर निकलते चले जाते है । ये दल कुछ नीलापन लिए हरे और काँटेदार होते हैं । काँटे बडे विषैले होते हैं । उनके चुभने पर ब़डी पीडा होती है । दलों के सिरे पर पीले रंग के बडे बडे फूल लगते हैं । फूल का निचला भाग छोटी गुल्ली के रूप का होता है जिसमें लाल रंग का रस भऱा रहता है । यही गुल्ली फूलों के झड जाने पर बढकर गोल फल के रूप में हो जाती है । ये फल खाने में खटमीठे होते हैं और दवा के काम आते हैं । अचार और तरकारी भी इन फलों की बनती है । नागफनी के पौधे किसी स्थान कौ घेरने के लिये बाडों में लगाए जाते हैं । काँटों के कारण इन्हें पार करना कठिन होता है ।

२. सिंघे का आकार का एक बाजा जिसका प्रचार नैपाल में है ।

३. कान में पहनने का एक गहना । उ॰— विकट भृकुटि मुखमानिधि आनन कल कपोल काननि नगफनियाँ ।— तुलसी (शब्द॰) ।

४. नागे साधुओं का कौपीन ।