नागिन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नागिन संज्ञा स्त्री॰ [ हिं॰ नाग]

१. नाग की स्त्री । साँप की माता । विशेष— ऐसा प्रसिद्ध है कि नागिन में बहुत विष होता है, इससे कुटिल और दुष्ट स्त्री के लिये इस शब्द का प्रयोग प्रायः करते हैं ।

२. रोयों की लंबी भौंरी जो पीठ या गरदन पर होती है । विशेष— स्त्रियों में ऐसी भौंरी का होना कुलक्षण समझा जाता है ।

३. बैल, घोडे़ आदि चौपायों की पीठ पर रोयों की एक विशेष प्रकार की भौंरी जो अशुभ मानी जाती है ।