सामग्री पर जाएँ

नाती

विक्षनरी से

संज्ञा

पु.

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

नाती संज्ञा पुं॰ [सं॰ नप्तृ॰ प्रा॰ नत्ति] [स्त्री॰ नतिनी, नातिन] लड़की या लड़के का लड़का । नप्ता । बेटी या बेटे का बेटा । उ॰— (क) नाती पूत कोटि दस अहा । रोबनहार न एकौ रहा ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) उत्तम कुल पुलसत्य कर नाती । —तुलसी (शब्द॰) ।

यह भी देखिए