सामग्री पर जाएँ

नाधा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नाधा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नाधना] वह रस्सी या चमडे़ की पट्टी जिससे हल या कोल्हू की हरिस जुए में बाँधी जाती है । नारी ।

नाधा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नाँद] वह स्थान जहाँ पर पानी, कूएँ, जलाशय आदि से निकालकर फेंका जाता है और जहाँ से नालियों में होता हुआ वह सिंचाई के लिये खेतों में जाता है ।