सामग्री पर जाएँ

नानी

विक्षनरी से

संज्ञा

नानी स्त्री.

अनुवाद


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

नानी संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] माँ की माँ । माता की माता । मातामही । विशेष—इस शब्द के आगे 'इया' प्रत्यय लगाकर संबंधसूचक विशेषण भी बनाते है । जैसे, ननिया सास । मुहा॰—नानी मर जाना=होश ठिकाने हो जाना । प्राण सुख जाना । आपत्ति सी आ जाना । संकट या दुःख सा पड जाना । उ॰—हरमोहन की नानी तो थानेवालों को देखते ही मर गई थी ।—अयोध्या (शब्द॰) । नानी याद आना = दे॰ 'नानी मर जाना' ।

यह भी देखिए