सामग्री पर जाएँ

नारायणी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नारायणी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. दुर्गा ।

२. लक्ष्मी ।

३. गंगा ।

४. सतावर ।

५. मुद्गल मुनि की स्त्री का नाम ।

६. श्रीकृष्ण की सेना का नाम जिसे उन्होने कुरुक्षेत्र के युद्ध में दुर्योधन की सहायता के लिये दिया था ।

७. सदानीरा नदी जिसमें नारायणशिला मिलती है ।

नारायणी ^२ विश्वामित्र के एक पुत्र का नाम ।