सामग्री पर जाएँ

नालिक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नालिक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कमल ।

२. भैंसा ।

३. एक अस्त्र का नाम जिसकी नली में कुछ भरकर चलाते थे ।

४. एक प्रकार की बाँसुरी (को॰) ।

नालिक संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. छोटी नाल या डंठल ।

२. नाली ।

३. जुलाहों की नली जिसमें वे लपेटा हुआ सूत रखते हैं ।

४. नालिया शाक । पटुआ साग ।

५. हाथी के कान छेदने का उपकरण या औजार (को॰) ।

६. घटी । २४ अथवा ९० मिनट का समय (को॰) ।

६. एक प्रकार का गंधद्रव्य ।