नाशन ^१ वि॰ [सं॰] नाश करनेवाला । विध्वंस करनेवाला । नाशक । उ॰—जानत है किधौं जानत नाहिन तू अपने मद नाशन को ।—केशव (शब्द॰) ।
नाशन संज्ञा पुं॰ १. मृत्यु । मरण । २. विस्मरण । भूलना । ३. नष्ट करना । नाश करना । ४. हटाना । दूर करना [को॰] ।