सामग्री पर जाएँ

निःस्वार्थ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निःस्वार्थ वि॰ [सं॰]

१. जो अपना अर्थसाधन करनेवाला न हो । जो उपना मतलब निकालनेवाला न हो । जो अपने लाभ, सुख या सुभीते का ध्यान न रखता हो ।

२. (कोई बात) जो अपने अर्थसाधन के निमित्त न हो । जो अपना मतलब निकालने के लिये न हो ।

३. निःस्वार्थ सेबा ।