सामग्री पर जाएँ

निक्षेप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निक्षेप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. फेंकने या डालने की क्रिया या भाव ।

२. चलाने की क्रिया या भाव ।

३. छोड़ने या रखने की क्रिया या भाव । त्याग ।

४. पोंछने की क्रिया या भाव ।

५. धरोहर । अमानत । थाती । किसी के विश्वास पर उसके यहाँ कोई वस्तु छोड़ने या रखने का कार्य अथवा इस प्रकार छोड़ी या रखी हुई वस्तु ।

६. अर्पण करना । अर्पण करने की क्रीया या भाव (को॰) ।

७. मजदूर को सफाई या मरम्मत के लिये कोई वस्तु देना [को॰] ।