निगर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निगर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भोजन ।

२. एक धरण की तौल में ५५ मोती चढे़ तो उन मोतियों के समूह का नाम निगर है ।

३. हवन का धुवाँ (को॰) ।

४. गला (को॰) ।

५. पूरा पूरा ग्रहण करना या आत्मासात् करना (को॰) ।

निगर ^२ वि॰ [सं॰ निकर] सब । सारे । उ॰— निगर नगारे नगर के बाजे एकहि बार ।— केशव (शब्द॰) ।

निगर ^३ संज्ञा पुं॰ दे॰ 'निकर' ।