निघण्टु
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]निघंटु संज्ञा पुं॰ [सं॰ निघण्टु]
१. वैदिक शब्दों का संग्रह । वैदिक कोश । विशेष— यास्क ने निघंटु की जो व्याख्या लिखी है वह निरुक्त के नाम से प्रसिद्ध है । यह निघंटु अत्यंत प्राचीन है क्योंकि यास्क के पहले भी शाकुपूर्णि और स्थौलष्ठीवी नामक इसके दो व्याख्याकार या निरुक्तकार हो चुके थे । महाभारत में कश्यप को निघंटु का कर्ता लिखा है ।
२. शब्दसंग्रह मात्र । जैसे, वैद्यक का निघंटु ।