निचोड़ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ निचोड़ना] १. वह वस्तु जो निचोड़ने से निकले । निचोड़ने से निकला हूआ जल, रस आदि । २. सार वस्तु । सार । सत । ३. कथन का सारांश । मुख्य तात्पर्य । खुलासा । जैसे, सब बातों ता निचोड़ ।