सामग्री पर जाएँ

निछावर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निछावर संज्ञा स्त्री॰ [सं॰न्यास + आवर्त = न्यासावर्ती; मि॰ अ॰ निसार]

१. एक उपचार या टोटका जिसमें किसी की रक्षा के लिये कुछ द्रव्य या कोई वस्तु उसके सारे अंगों के ऊपर से धुमाकर दान कर देते या ड़ाल देते है । उत्सर्ग । वाराफेरा । उतारा । बखेर । विशेष— इसका अभिप्राय यह होता है कि जो देवता शरीर को कष्ट देनेवाले हो वे शरीर और अंगों के बदले में द्रव्य पाकर संतुष्ट हो जाँय । क्रि॰ प्र॰— करना ।— होना । मुहा॰— निछावर करना = उत्सर्ग करना । छो़ड़ देना । त्यागना । दे ड़ालना ।निछावर होना = दे दिया जाना । त्याग दिया जाना । (किसी का) किसी पर निछावर होना = किसी के लिये मर जाना । किसी के लिय़े प्राण त्यागना ।

२. वह द्रव्य या वस्तु जो ऊपर घुमाकर दान की जाय या छोड़ दी जाय ।

३. इनाम । नेग ।