सामग्री पर जाएँ

नित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नित अव्य [सं॰]

१. प्रतिदिन । रोज । जैसे, —वह यहाँ नित आता है । यौ॰— नित नित = प्रतिदिन । रोज रोज । नित नया=सब दिन नया रहनेवाला । कभी पुराना न पड़नेवाला । सदा ताजा रहनेवाला ।

२. सदा । सर्वदा । हमेशा ।