सामग्री पर जाएँ

नितंब

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नितंब संज्ञा पुं॰ [सं॰ नितम्ब]

१. कटि का पश्चादूभाग । कमर का पिछाला उभरा हुआ भाग । चुतड़ । (विशेषतः स्त्रियों का) ।

२. स्कंध । कंधा ।

३. तीर । तट ।

४. पर्वत का ढालुआँ किनारा ।

५. कटि । कमर (को॰) ।