सामग्री पर जाएँ

निन्दनीय

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निंदनीय पु † क्रि॰ स॰ [सं॰ निन्दन] निंदा करना । बदनाम करना । बुरा कहना । उ॰—(क) पिता मंदमति निंदत तेही । दक्ष शुक्र संभव यह देही ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) हरि सब के मन यह उपजाई । सुरपति निंदत गिरिहि बड़ाई ।—सूर (शब्द॰) ।

निंदनीय वि॰ [सं॰ निन्दीय]

१. निंदा करने योग्य । बुरा कहने योग्य ।

२. बुरा । गर्ह्य ।