निपान
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]निपान संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. तालाब । गड्ढा । खत्ता ।
२. कुएँ के पास दीवार घेरकर बनाया हुआ कुंड या खोदा हुआ गड्ढा जिसमें पशु पक्षियों आदि के पीने के लिये पानी इकट्ठा रहता है ।
३. दुध दुहने का बरतन ।
४. कुप । कुआँ (को॰) ।
५. पी जाना । सब पी जाना (को॰) ।
६. आश्रयस्थान । आश्रय- स्थल (को॰) ।