सामग्री पर जाएँ

निमित्त

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निमित्त संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हैतु । कारण ।

२. चिह्न । लक्षण ।

३. शकुन । सगुन ।

४. ब्याज । बहाना (को॰) ।

५. उद्देश्य । फल की ओर लक्ष्य । जैसे, पुत्र के निमित्त यज्ञ करना । यौ॰—निमित्तविद = शकुनशास्त्र का ज्ञाता । ज्यौतिषी । निमित्तशास्त्र । = शकुन अपशकुन आदि को बतानेवाला शास्त्र ।