सामग्री पर जाएँ

निमिष

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निमिष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आँखों का ढँकना । पलकों का गिरना । आँख मिचना । निमेष ।

२. उतना काल जितना पलक गिरने में लगता है । पलक मारने भर का समय ।

३. सुश्रुत के अनुसार एक रोग जो पलक पर होता है ।

४. विष्णु का एक नाम (को॰) ।

५. फूल का संपुटित होना या बंद होना (को॰) ।