नियत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नियत ^१ वि॰ [सं॰]

१. नियम द्बारा स्थिर । बँधा हुआ । परिमित । संयत । बद्ब । पाबँद ।

२. ठहराया हुआ । स्थिर । ठीक किया हुआ । निश्चित । मुकर्रर । तैनात । जैसे,—किसी काम के लिये कोई दिन नियत करना, वेतन नियत करना ।

३. नियोजित । स्थापित । प्रतिष्ठित । मुकर्रर । जैसे, किसी पद पर या काम पर नियत करना ।

४. बाँधा हुआ । जैसे, नियतांजलि ।

५. संयुक्त । आसक्त (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । यौ॰—नियतकाल = जिसका समय निश्चित हो । नियतव्रत = पवित्र । धार्मिक ।

नियत ^२ संज्ञा पुं॰ महादेव । शिव ।

नियत ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'नीयत' ।

नियत व्यावहारिक काल संज्ञा पुं॰ [सं॰] ज्योतिष में पुण्य, दान, व्रत, श्राद्ब, यात्रा, विवाह इत्यादि के लिये नियत समय । विशेष—ज्योतिष में कालमान नौ प्रकार के माने गए हैं—सौर, सावन, चांद्र, नाक्षत्र, पिञ्य, दिव्य, प्राजापत्य (मन्वंतर), ब्राह्म (कल्प), और बार्हस्पत्य । इनमें से ऊपर लिखी बातों के लिये तीन प्रकार के कालमान लिए जाते हैं—सौर, चांद्र और सावन । संक्रांति, उत्तरायण, दक्षिणायन आदि पुण्यकाल सौर काल के अनुसार नियत किए जाते हैं । तिथि, करण, विवाह, क्षौर, व्रत, उपवास और यात्रा इत्यादि मे चंद्र काल लिया जाता है । जन्म, मरण (सूतक), चांद्रायण आदि प्रायश्चित्त, यज्ञदिनाधिपति, वर्षाधिपति और ग्रहों की मध्य- गति आदि का निर्णय सावन काल द्बारा होता है ।